Sarkari Job Mart

Sarkari Job Mart is a Online Government Job Portal

Sarkari Job Mart ( Hindi Blog Post )

Friday, January 25, 2019

26 जनवरी को ही मनाया जाता है गणतंत्र दिवस ( Happy Republic Day- 2019 )




इस बार 26 जनवरी 2019 को भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस 2019 मनाएगा। 

आज के ही दिन सन्न 1950 में 26 जनवरी को हमारे देश में भारत सरकार अधिनियम (एक्ट-1935) को हटाकर भारत का नया संविधान लागू किया गया था.  २६  जनवरी सन्न 1950 को सुबह 10.18 बजे भारत एक गणतंत्र बना. बना।  इसके छह मिनट बाद 10.24 बजे डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. और राष्ट्रपति होने के नाते इस दिन पहली बार बतौर राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बग्गी में बैठकर राष्ट्रपति भवन से निकले थे. इसी दिन पहली बार उन्होंने भारतीय सेना बल की सलामी ली थी. और आज के दिन पहली बार उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. बता दें कि एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया. डॉ. भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे. डॉ भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में हमारे देश का संविधान लिखा गया, जिसे लिखने में पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे. बता दें कि पूर्ण स्वराज दिवस (26 जनवरी 1930) को ध्यान में रखते हुए भारतीय संविधान 26 जनवरी को लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारे देश के मौजूदा राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं और हर साल 21 तोपों की सलामी दी जाती है. 




26 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में एक विशेष महत्व रखता है. क्योंकि इस दिन कई ऐतिहासिक घटनाएं हुई थी जैसे की सन्न 1929 में दिसंबर के महीने में लाहौर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ था. इस अधिवेशन में एक प्रस्ताव पारित करके  उन्होंने इस बात की घोषणा की थी की यदि अंग्रेज सरकार द्वारा 26 जनवरी 1930 तक भारत को डोमीनियन का दर्जा नहीं दिया गया तो भारत को पूरी तरह से एक स्वतंत्र देश घोषित कर दिया जाएगा.और  जब उस समय की अंग्रेज सरकार ने कुछ भी नहीं किया तब कांग्रेस ने 26 जनवरी 1930 को भारत को स्वतः ही पूर्ण स्वराज घोषित कर दिया. भारत की आजादी के बाद उसके लिए संविधान सभा की घोषणा की गई जिसने अपना कार्य 9 दिसम्बर 1947 से शुरु किया. संविधान सभा ने  2 साल, 11 महीने, 18 दिन में भारतीय संविधान का निर्माण किया.




गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्‍यों मनाया जाता है?
यह बात तब की है जब दिन 26 नवंबर सन्न 1949 को संविधान सभा के मौजूदा अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारतीय संविधान सुपूर्द किया गया था, इसी लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि अनेको सुधारों और बदलावों के बाद सभा के 308 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को संविधान की दो हस्तलिखित कॉपियों पर हस्ताक्षर किये. इसके दो दिन बाद संविधान 26 जनवरी को देश भर में लागू हो गया. 26 जनवरी का महत्व बनाए रखने के लिए इसी दिन संविधान निर्मात्री सभा (कांस्टीट्यूएंट असेंबली) द्वारा स्वीकृत संविधान में भारत के गणतंत्र स्वरूप को मान्यता प्रदान की गई. इसलिए 26 जनवरी (26th January) को ही हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.









No comments:

Post a Comment