Sarkari Job Mart

Sarkari Job Mart is a Online Government Job Portal

Sarkari Job Mart ( Hindi Blog Post )

Friday, January 24, 2020


दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के ज्यातर प्राइवेट स्कूल्स में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी के तहत होने वाली दाखिला प्रक्रिया का नोटिस जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत 25 जनवरी दिन शनिवार से दिल्ली में ई़डब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इसके आवेदन की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2020 है , रिजल्ट फरवरी 29  को घोषित किया जायेगा।




एक न्यूज़ से बात करते हुए दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर बिनय भूषण जी ने कहा कि ‘हम 25 जनवरी से दिल्ली के निजी स्कूल्स में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी के अंतर्गत दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे । इसका पहला ड्रा ( रिजल्ट ) 29 फरवरी को होगा।

पूरा ऑफिशल  नोटिस पड़ने के लिए क्लिक करें NOTICE Sarkari Job Mart


इस बार दिल्ली में आने वाले चुनावों के कारण ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गयी थी.

अगर पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड देखें तोह 15 जनवरी के आस पास ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी के दाखिले शुरू हो जाते थे.


Sarkari Job Mart

बहुत सारे अभिभावक अपने बच्चे के एडमिशन को ले के बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे , अब कल से उनके पास मौका है अपने बच्चे का अपने नजदीक के किसी अच्छे स्कूल मैं अड्मिशन करने का।  यहाँ मैं एक बात कहना चाहूंगा के फॉर्म भरने की कोई भी जल्दबाजी न करें आखिरी तारीख 24 फ़रवरी 2020 है।  आपके पास पूरे एक महीने का टाइम है आराम से सारी जानकारी हासिल करके पूरी तैयारी के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं कहीं जल्दीबाजी में गलत फार्म भर जाने की वजह से कहीं फॉर्म रिजेक्ट न हो जाये और आपको एक साल और इंतजार करना पड़े।


उम्मीद करता हूँ आप आराम से और सही फार्म भरेंगे।

अभिभावको को सबसे ज्यादा परेशानी होती है के अप्लाई कैसे करना है.....? वैसे तो डेट आते ही सभी साइबर कैफे भीड़ से भर जाते हैं और जल्दीबाजी मै फॉर्म भरना / भरवाना शुरू हो जाता है।



वैसे जिन लोगो को कम्प्यूटर का कोई ज्ञान नहीं है उनका तो बस वही सहारा होता है, वैसे अगर आप कम्प्यूटर जानते हो तो आपके लिए फॉर्म भरना कोई मुष्किल काम नहीं है वैसे आप मोबाइल से कई बार यूट्यूब पे भी देख सकतें है की फॉर्म कैसे भरा जायेगा, आप नीचे लिंक पर क्लिक करके भी वीडियो देख सकतें है के कैसे फॉर्म भरना है साथ ही आप इस कागज़ पे फॉर्म फिलिंग का फ्लो देख के भी फॉर्म भर सकतें है।


Sarkari Job Mart

Official YouTube Video

Instruction Hindi PDF



ईडब्ल्यूएस / डीजी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें ??

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको जनरल इनफार्मेशन देनी होगी जैसे की आवेदक विवरण जैसे कि माता-पिता / अभिभावक, आवासीय पता, स्थानीयता, उप-स्थानीयता, पिन कोड और वर्तमान आवासीय पते का प्रमाण प्रदान करना होगा। सब कुछ ठीक है पर क्लिक करें पूर्वावलोकन पर क्लिक करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और 2 स्टेप पर जाएं।

स्टेप 2 – यदि आपने दिए गए ड्राप डाउन से अपनी लोकेशन सही बताई है तो आपकी लोकेशन के हिसाब से आपके घर के 0-१ किमी की दुरी पर जितने भी स्कूल हैं उनकी लिस्ट देखेंगे। आप जिस स्कूल में आवेदन करना चाहते हैं उसे लिस्ट में ऐड कर सकतें हैं और सबमिट बटन पर क्लिक करने स्टेप 3 पर जाए |

स्टेप 3 – स्टेप 3 में आप 1-3 किमी की रेंज में स्कूल की सूची देखेंगे और जैसा आपने स्टेप 2 में किया था वही यहाँ भी करना है |

स्टेप 4 – 4 वें स्टेप में आप 3-6 किमी के में जो स्कूल होंगे उनकी लिस्ट देखेंगे स्कूल ऐड करेंगे और अगले स्टेप के लिए क्लिक करें |

स्टेप 5 – अब 5 वें स्टेप में आपके घर के पते से 6 किलोमीटर के ऊपर के स्कूलों की एक सूची आएगी , जैसा कि आपने स्टेप 2,3 और 4 में ऊपर किया था, आप इस स्टेप में भी अधिकतम पांच स्कूलों का चयन कर सकते हैं।

स्टेप 6 – यह फ्रॉम भरने का आखरी स्टेप है यदि आप अपने द्वारा भरे गए विवरण के साथ पूर्ण आवेदन पत्र देखेंगे, यदि सभी विवरण ठीक  है तो “अंतिम सबमिट” बटन पर क्लिक करें। कृपया याद रखें कि अंतिम सबमिशन के बाद कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं तो एक बार फॉर्म को अछे से देख ले | अगर इसमें कोई भी गलती है जो आप ठीक करना चाहते हैं तो उसको स्टेप 2 ,3 ,4 और 5 मैं वापस जा के करेक्ट कर सकतें हैं जैसे की स्कूल बदलना अगर गलती  स्छूल ऐड कर लिया हो तो उसको स्टेप मैं वापस जा के डिलीट करके ठीक कर ले।

अगर आपने इतना कर लिया है तो आपको बधाई हो आपने अपने बच्चों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है अब प्रिंट लेकर रख ले और अब परिणाम के लिए प्रतीक्षा करें |


 अधिक से अधिक सरकारी नौकरियों की ताज़ा जानकारी के लिए क्लिक करें






Friday, May 24, 2019

आजकल हर कोई आत्मनिर्भर बनना चाहता है और इसलिए कोई न कोई काम करके अपनी जीविका चलता है | ज्यादातर लोग नौकरी के सहारे ही अपना व अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं | तो लीजिये इसी नौकरी को पाने के लिए जो इंटरव्यू दिया जाता है उसके लिए बताने जा रहा हूँ कुछ ख़ास बातें जो शायद आपको पता तो थी , पर आपने इतना ध्यान नहीं दिया इन बातों पर |
ऐसा कहना के नौकरी सिर्फ और सिर्फ आपके डॉक्यूमेंट को देख के दे दी जाती है गलत होगा | यह सब बातें भी बहुत मायने रखती हैं ,जानिये क्या हैं वो बातें…..?

सबसे पहले आप आप अपने लिए ऐसी नौकरी का चुनाव करे जिसे आप कर सकें जिसके बारे मैं आप जानते हो , आपका इंट्रेस्ट हो उस काम में , तो उसको पाने का मन बना लें ताकि ज्वाइन करने के बाद उस नौकरी मैं आने वाली परेशानी का सामना न कर पाने की वजह से आपको जॉब छोड़ना न पड़े | तो यह तो हुई पहली बात के नौकरी का चुनाव।

दूसरा के आप का प्रवेश , के कैसे आप उस जगह प्रवेश करते हैं जहाँ आपका इंटरव्यू है | आप अपने कंधों को पीछे की तरफ रक्खें और अपने सिर को ऊंचा रखें आत्मविश्वास के साथ चलें। आपका चलना भी बहुत नोटिस किया जाता है , आप यह कतई न सोचें की आपको कोई देख नहीं रहा आपके प्रवेश करने से लेकर वापस जाने तक आपको नोटिस किया जाता है | अपनी चाल को ध्यान मैं रखें |
अमूमन देखा गया है की इंटरव्यू के वक़्त आपको पसीना ज्यादा आता है और प्यास भी ज्यादा लगती है, पसीने वाली हथेलियों को ठीक करने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें जब आपको लगे के आपका नंबर आने वाला है और आपके पास कुछ मिनट हैं | इस दौरान आप वॉशरूम का इस्तेमाल करें और गहरी सांस लें और अपने पसीने वाले हाथों को ठंडे पानी से धोये | बल्कि पानी की धार के नीचे रखें की वोह पानी से ठंडे  हो जाये | समझे आप...? आप की हथेलियां पसीने भरी न हो

जो भी आपका इंटरव्यू लेने बैठा है उसको बड़े आदर और ख़ुशी के साथ मिलें  उनसे हाथ मिलाये , क्योंकि एक फर्म हैंडशेक एक लंबे समय तक चलने वाली छाप बनाता है  इसलिए ठीक तरीके से हाथ मिलाये ज्यादा ताकत से या ढीलेपन से हाथ मिलाना आपके लिए एक अजीब स्थिति पैदा कर सकता है।

जब आप बैठ जाये तो सीधे अपने साक्षात्कारकर्ता को देखें कोशिश करें के नजरें मिलाये आंखों में आखें मिला के बात करना है। हालांकि, लगातार साक्षात्कारकर्ता को घूरना भी नुकसानदायक हो सकता है तो तालमेल बना रहे इस बात का ख्याल आपको रखना होगा|

इंटरव्यू के दौरान कोई भी ऐसी हरकत न करे जो यह दिखाए के आप घबराये हुए हो , किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जो आपकी घबराहट को प्रदर्शित कर सकती है | ऐसा करने से सामने वाले को लगेगा के आप कम्फर्ट फील नहीं कर रहे हो, घबराये हुए हो, इसलिए वो जल्दी से इंटरव्यू ख़तम कर देगा और साथ साथ आपको रिजेक्ट भी कर सकता है | जितना भी वक़्त लगे आराम से रहें उपयुक्त होने पर मुस्कुराएं भी मुस्कुराना बहुत अच्छा होता है।

इंटरव्यू के दौरान बोलते समय नीरस मत बने रहो, यदि आप नीरस स्वर में बात करेंगे तो आप अपने मुंह से निकलने वाली अच्छी बात भी बोरिंग लगेगी जो आपको सुन रहा है। सुनिश्चित करें कि आपके पास अपने विचारों को ठीक से बताने के लिए विविध स्वर हैं। अपने शब्दों में अतिरिक्त अर्थ जोड़ने के लिए आप हाथ के इशारों का प्रयोग भी कर सकते हैं | हाथ के इशारों का उपयोग एक पाजिटिविटी / सकारात्मकता व्यक्त करता है और इंटरव्यू लेने वाले साक्षात्कार में आपकी रुचि को दर्शाता है

इंटरव्यू खत्म होने के बाद खड़े होकर आपके सामने बैठे उस इंटरव्यू लेने वाले से हाथ मिलाएं। उनको एहसास दिलाये के उनसे मिलको आपको बहुत अच्छा लगा और आपका इंटरव्यू वाकई बहुत अच्छा रहा ऐसा करना एक अच्छा साईन होता है|

जब आप इंटरव्यू ख़तम करके रूम या केबिन से बाहर निकलते हैं, तो वहां के वर्कप्लेस पर नजर मारना मत भूलना मतलब रूम से निकल कर आप वहां उस ऑफिस को उसके वर्कप्लेस को अच्छे से निहारे , ऐसा करना दर्शायेगा के आपको इस ऑफिस इस प्रोफाइल मैं दिलचस्पी है अगर कोई बताने मैं इच्छुक हो तो आप पूछ भी सकते हैं | एक अच्छी बॉडी लैंग्वेज जॉब इंटरव्यू क्रैक करने के लिए बहुत अनुकूल होती है। सको हम अक्सर नजरअंदाज कर जातें हैं , इंटरव्यू को ऐसा हऊआ समझते है जिससे जीतना बहुत मुश्किल हो जैसे |

उम्मीद है , अगर आपने सब ठीक से पढ़ा है तो कुछ हद तक ख्याल रखने पर आपको सफलता जरूर मिलेगी |  हमारी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाये

आप सरकारी जॉब के लिए हमारी वेबसाइट पे भी विजिट कर सकतें हैं पसंद आये तो शेयर करना न भूलें












Wednesday, May 8, 2019

पोस्ट पूरी पढ़े और अपने सुझाव रिएक्शंस नीचे कमेंट मैं लिखें जानिए पूरी बात के आखिर मामला क्या है



 



आजकल सिक्योरिटी एक ख़ास मुद्दा है
ज्यादातर पोर्टल , ऐप्प अपने यूजर्स को सेक्योर सुविधा देने की कोशिश मैं लगी रहती है जिसके चलते अकेला व्हाट्सएप ही ऐसा नहीं कर रहा, स्ट्रीमिंग सेवा नेटफ्लिक्स भी अपने उपयोगकर्ताओं को अपने वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स लेने से रोकती है। वहीं दूसरी ओर सनैपचैट भी अपने यूजर्स को सूचित करता है कि उनकी स्टोरी को किसने लिया है। जैसा की फेसबुक भी अपने मैसेजिंग ऐप पर एक नए फिंगरप्रिंट फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिससे यूजर्स को चैट तक पहुंचने के लिए पहले अपने फिंगरप्रिंट को स्कैन करना होगा। मतलब यदि आपका फ़ोन किसी और के हाथ मे लग जाये तो वो आपके प्राइवेट मैसेज तक नहीं पहुँच पायेगा | व्हाट्सएप पर भी ठीक वैसे ही, आने वाले टाइम मैं जब यह फीचर चालू हो जायेगा तब आप व्हाट्सएप सेटिंग्स के गोपनीयता / प्राइवेसी सेक्शन में अपने फिंगरप्रिंट को दर्ज करा पाएंगे । वैसे साथ - साथ आप डिवाइस क्रेडेंशियल ( पिन, पासवर्ड, आदि ) के साथ भी लॉग इन कर पाएंगे। इस नए फीचर में कई सारे एनिमेटेड स्टिकर और डूडल भी शामिल होंगे जिन्हें व्हाट्सएप स्टिकर पैक में शामिल किया जाएगा | एक बार यह फीचर एक्टिव होने के बाद, यूजर्स स्क्रीनशॉट को कैप्चर नहीं कर पाएंगे | जिस कंपनी ने व्हाट्स ऐप के इस फीचर का टेस्ट किया है उसने कहा, "हमें नहीं पता कि व्हाट्सएप ने फिंगरप्रिंट फीचर एक्टिव होने के बाद स्क्रीनशॉट को रोकने का फैसला क्यों किया।




इस फ़ीचर की रिलीज़ डेट के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं है। फ़िंगरप्रिंट साइन-इन सभी एंड्रॉइड मार्शमैलो या नए फोन पर उपलब्ध होगा या जो इस फीचर को सपोर्ट करते हो चाहे वो पुराने ही क्यों न हो , बाकी बचे फोन में आप केवल मैनुअल ऑथेन्टिकेशन का उपयोग करने में सक्षम होंगे। एप्पल के आई ओ एस के लिए फेस आईडी और टच आईडी ऑथेंटिकेशन दोनों तरीके उपलब्ध होंगे।



वैसे क्या आपने कभी व्हाट्स ऐप पर की जाने वाली चैट का स्क्रीनशॉट लिया हैं…..? क्या किया था उसका किसी को भेजा …? किसी को जलाया ….? किसी को मनाया…..? मतलब सबकी अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से स्क्रीन शॉट लेकर , जिसे जो चाहे प्रूफ किया होगा | खासकर आजकल के हमारे नौजवान , वैसे सच बताऊँ तो मैंने खुद ने स्क्रीन शॉट्स लिए हैं मैंने भी देखा है लोग एक दूसरे से की गयी बातें किसी तीसरे को दिखाना और कहना के देख भाई / बहन मेरी उससे यह बात हुई है, उसने ऐसा कहा, उसने ऐसा लिखा , कई लोगों ने इस सुविधा का गलत फायदा भी उठाया होगा पर किसी ने किसी का भला भी किया होगा बरहाल जो भी है सही है | अब देखना यह है के यह सुविधा कब बंद होगी और नयी कब चालू होगी आप अपने सुझाव हमे कमेंट मैं लिख सकतें हैं , ऐसी जानकारी को हिंदी जैसी सरल भाषा मैं बताने के लिए, और हमारी हौसलाअफजाई के लिए अगर कुछ अच्छा सा कमेंट लिख दे तो क्या ही बात होगी |

Friday, April 26, 2019

कैसे देखना है कहाँ देखना है जानिए इस पोस्ट के जरिये, पूरा पढ़िए ताकि आसानी से समझ सकें बाकी आपकी मर्जी |



अभी अभी ताजा अपडेट्स के अनुसार यूपी 10 वीं 12 वीं के नतीजे अब से बस थोड़ी ही देर में जारी होंगे। रेगुलर, प्राइवेट 10th 12th सारे मिलाकर लगभग 58 लाख छात्र परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2019 को कैसे चेक करें |
यूपी
 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकतें हैं पर अत्यधिक यूजर्स के चलते साइट बहुत स्लो हो जाती है इसलिए आप यहाँ क्लिक करें और इससाइट पर जाएं आगे आपको उस साइट पे रिजल्ट मिल जायेगा , लिंक
दोपहर बाद एक्टिव होगा |

एक्टिवटे
 होने के बाद लिंक क्लिक करके होमपेज पर प्रदर्शित ’परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें |
जब
 एक नया पृष्ठ खुलता हैतो नाम और पंजीकरण संख्या जैसी अपनी साख के साथ लॉगिन करें।
आपका
 यूपी बोर्ड 12 वीं परिणाम 2019 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
इसे
 आप डाउनलोड भी कर सकतें हैं और प्रिंट भी निकल आएगा |


इस बार ख़ास बात यह भी है के छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड से जैसे हे अपडेट मिलेगा अगले पोस्ट के जरिये यहसूचना दे दी जाएगी | इस सिलसिले में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे शुरू होने वाली है।
मोबाइल से अपना यूपी बोर्ड इंटर परिणाम 2019 प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी प्रकिरिया करें -
आपको एक एसएमएस करना होगा जो की चार्जेबल होगा |


एसएमएस - UP12ROLLNUMBER - इसे 56263 पर भेजें |
हमारी पूरी टीम आपके बहुत अच्छे रिजल्ट की कामना करती है |
हमारी तरफ से एडवांस मैं शुभकामनाये |


आप सरकारी जॉब के लिए हमारी वेबसाइट पे भी विजिट कर सकतें हैं पसंद आये तो शेयर करना न भूलें