Sarkari Job Mart

Sarkari Job Mart is a Online Government Job Portal

Sarkari Job Mart ( Hindi Blog Post )

Monday, March 25, 2019


#SapnaChaudhary #LatestNews 25th March 2019 @ 6:00 PM

सपना चौधरी को आप जानते हो....? आप सभी जानते हो के सपना चौधरी जो की सोशल मीडिया पे हमेशा छायी रहती है , लेकिन अपने किसी डांस को ले के, गाने को ले के, लेकिन इस बार माजरा यह है की सपना चौधरी किसी राजनितिक पार्टी मैं शामिल हो गयी हैं या होने वाली हैं और ऐसा अनुमान कुछ फोटोज के आधार पे लगाया जा रहा है, जहाँ चुनाव आने पर पार्टियां अपने खर्चों को रोक नहीं पाती वहीं चर्चो को भी खूब हवा देतीं हैं , आजकल सोशल मीडिया पे चर्चा हो रही कि वह कांग्रेस पार्टी मैं शामिल हो चुकी हैं ठीक उसके उलट यह भी चर्चा है के वोह बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। 

जानिये पूरा सच, सिलसिलेवार बताते है आखिर माजरा क्या है…….?



अभी २ दिन पहले सपना चौधरी की एक तस्वीर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ सोशल मीडिया पे वायरल हुई थी और बताया जा रहा था कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं। आज सुबह न्यूज़ मैं भी बताया गया और कुछ ऐसे फॉर्म भी दिखाए गएँ हैं के उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है फॉर्म भरने की तारीख 23 मार्च 2019 है और इस सदस्यता फॉर्म में फोटो के साथ सपना चौधरी के हस्ताक्षर भी हैं | 



हालाँकि बाद में सपना चौधरी ने इस बात से साफ इनकार कर दिया | यह खबर सपना चौधरी तक पहुंची तब उन्होंने रविवार को एक प्रेस वार्ता में यह बयान दिया कि वह ना तो अभी कांग्रेस में शामिल हुई हैं और ना ही उनकी ऐसी कोई योजना है। उन्होंने प्रियंका गांधी के साथ उनकी तस्वीर को लेकर बताया की वह तस्वीर तो काफी पुरानी है।और अब एक और नई तस्वीर सामने आयी है,और इस तस्वीर में सपना चौधरी हमारे देश की राजधानी दिल्ली के एक बीजेपी अध्यक्ष और मशहूर भोजपुरी गायक श्री मनोज तिवारी के साथ बैठी दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को ले के लोगों मैं चर्चा है कि आखिर सपना चौधरी किस पार्टी को ज्वाइन कर रहीं हैं |



फिर उन्होंने दूसरी अफवाह की, वो कांग्रेस की जगह बीजेपी में चली गयी हैं इस पर उन्होंने कहा मैंने किसी भी पार्टी को जॉइन करने का या कोई इलेक्शन लड़ने का कोई मन नहीं बनाया है और मैं इन सब चक्करों मैं पड़ना भी नहीं चाहती और मैं ना ही किसी पार्टी के लिए प्रचार करने वाली हूँ । सपना ने कहा की सभी पार्टियां मेरे लिए बराबर हैं उन्होंने यह भी कहा हाँ मैं मनोज तिवारी जी के संपर्क मैं जरूर हूँ | वैसे आज मनोज तिवारी जी ने भी इंडिया टुडे न्यूज़ चॅनेल को कहा के बी जे पी के द्वार खुलें हैं सपना जी के लिए अगर उनके मन मैं कुछ ऐसा है तो | पत्रकारों से बातचीत मैं सपना चौधरी ने आखिर में कहा मैं जब भी ऐसा कुछ करुँगी तो मीडिया से कहाँ छुपने वाला है |

आपको पता है कोई भी राजनितिक पार्टी अगर किसी को कोई ऑफर पेश करती है तो उसके पीछे सबसे बड़ा कारण भारी संख्या में उसके फैन फॉलोइंग को अपनी तरफ करने का होता है | इसलिए हर कोई पार्टी किसी मशहूर व्यक्ति को अपनी पार्टी मैं लाने की कोशिश, खासकरके चुनाव के पहले जरूर करती है इस पूरी पोस्ट मैं सभी बातें न्यूज़ चैनलों के समीक्षा के आधार पर बताई गयी हैं अभी तक इन मामलों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है |


आप सरकारी जॉब के लिए हमारी वेबसाइट पे भी विजिट कर सकतें हैं पसंद आये तो शेयर करना न भूलें




Monday, March 11, 2019


जैसा के आजकल हर जगह कुछ ना कुछ निर्माण का काम चलता ही रहता है | हमारे घर के पास भी एक बड़ी सी सरकारी बिल्डिंग के निर्माण का काम चल रहा था जहाँ काम करने वाले मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे की शर्ट/कपड़े पकडकर रेल-रेल खेल रहे थे और कोई बच्चा इंजिन बनता बाकी सारे बच्चे डिब्बे बना करते थे इसी तरह वोह बार बार इंजिन और डिब्बे वाले बच्चे बदल जाया करते थे | पर काफी देर तक देखने के बाद मैंने ध्यान से देखा के उनमें से एक बच्चा जो के केवल निक्कर ही पहने था हर बार गार्ड ही बनता था। मुझसे जिज्ञासा के चलते रुका न गया और फिर पास जाकर मैंने गार्ड बनने वाले बच्चे को पूछा बेटा आप हर बार गार्ड ही बनते हो, गार्ड बनना तुमको ज्यादा अच्छा लगता है...? तुम्हारा मन नहीं करता के कभी इंजन या डब्बा बनो..?





इस पर उस बच्चे ने जो बताया उसने मुझे हिला के रख दिया |

उसने कहा बाबूजी मेरे पास पहनने के लिए कमीज नहीं है, तो मेरे पीछे लगने वाला बच्चा क्या पकड़ेगा...? इसीलिए मैं हर बार गार्ड ही बनता हूँ, और खेल मैं बना रहता हूँ , और ये बोलते समय उसको कोई अफ़सोस नहीं था, के मेरे पास कमीज न होने के वजह से मैं कभी इंजन या डब्बा नहीं बन पा रहा हूँ या नहीं बन पाउँगा | बल्कि इस बात का संतोष था के कम से कम, मैं खेल में बार बार ही सही, एक गार्ड बनकर खेल तो रहा हूँ |

सच में आज ये बच्चा मुझे जीवन का एक बड़ा सबक दे गया, के किसी का जीवन कभी भी परिपूर्ण नहीं होता। उसको कोई न कोई कमी हमेशा रहेगी.... वो बच्चा भी अपने माँ-बाप से ग़ुस्सा होकर रोते हुए बैठ सकता था। परन्तु उसने ऐसा नहीं किया उसने परिस्थितियों के हिसाब से उसका का समाधान ढूंढा।

अब अगर एक छोटा सा उदहारण हम एक छोटी सी चिड़िया का ही ले तो वह चील की ऊँची उड़ान देखकर कभी डिप्रेशन में नहीं आती वो अपने में मगन रहती है, मगर इंसान ही है जो दूसरे इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं। सोचने की जरूरत है के हम कितना रोते हैं? कभी अपने काले या सावले रंग के लिए, कभी छोटे क़द के लिए, बेडोल शरीर के लिए , कभी अपने पड़ौसी की बडी सी कार के लिए , कभी पड़ोसन के गले का हार के लिए , कभी परीक्षा या टेस्ट में अपने कम मार्क्स के लिए , कभी अंग्रेज़ी नहीं आती इसलिए , कभी पर्सनालिटी के लेकर, कभी नौकरी की टेंशन, कभी काम धंदे में मन्दी , और यह सबके साथ है और हमें इससे बाहर आने की जरूरत है | क्योंकि ये जीवन है... इसे ऐसे ही जीना पड़ता है तुलना से बचें और खुश रहेंअपनी परिस्तिथियों के हिसाब से जीना आना चाहिये अगर नहीं आता तो सीखना पड़ेगा |

मैं निवेदन करूँगा लिखे अगर आपको जरा सा भी पसंद आया हो यह पोस्ट तो इसको आगे अपने दोस्तों को शेयर करें अगर लिख पाएं तो आप भी नीचे कमेंट लिखें की मुझे पढ़कर अच्छा लगा या कुछ भी जो फील किया हो आपने इस पोस्ट को पढ़कर तो मुझे भी ख़ुशी होगी के मेरी मेहनत बेकार नहीं हुई |  मेरा वादा मैं और भी कुछ इस तरह के अपडेट आगे भी करूँगा जो सबको कहीं न कहीं समझ आये और एक मौका मिले के अपने को जांच सके और  हाँ अगर कहीं कोई सुधार की जरूरत है तो उसको सुधार के जीवन और सरल बना सके | 

धन्यवाद।।।।।

ना काऊ से दुश्मनी ना काऊ से बैर , चलता रह भैय्या जब तक थके ना पैर || 

आप सरकारी जॉब के लिए हमारी वेबसाइट पे भी विजिट कर सकतें हैं पसंद आये तो शेयर करना न भूलें

ना ही किसी से ईर्ष्या, ना ही किसी से कोई होड़..!!!
मेरी अपनी हैं मंजिलें, मेरी अपनी ही दौड़..!!!

जल्दी मिलेंगे 

Saturday, March 9, 2019




बिहार सरकार के (राजस्व और भूमि सुधार) विभाग ने 550 अमीन रिक्त पदों की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिसकी विज्ञप्ति आप देख या डाउनलोड भी कर सकतें हैं | इस विज्ञप्ति के अनुसार जो भी आवेदन करने का योग्य उम्मीदवार इच्छुक हैं वो 11 मार्च 2019 से लेकर 01 अप्रैल 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।


ऑनलाइन आवेदन के लिंक 11 मार्च को एक्टिवेट होगा थोड़ी बहुत जानकारी आप इस ब्लॉग पोस्ट मैं नीचे पढ़ सकतें हैं अधिक जानकारी के लिए जब ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिवेट होगा तब आप चेक कर सकतें हैं |

पद का विवरणः

पद का नाम :- अमीन
पद की संख्या :- 550 पद
वेतनमान :- 31000 रूपये/-


शैक्षिक योग्यताः

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना आवश्यक है।


महत्वपूर्ण तिथियांः-

आवेदन की प्रारंभ करने की तारीख :- 11 मार्च, 2019
आवेदन की आखरी तारीख :-01 अप्रैल, 2019


निर्धारित आयु सीमाः

न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
अधिकतम आयु 42 वर्ष श्रेणी अनुसार


कैसे करना होगा आवेदनः

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले जारी की गयी विज्ञप्ति व अधिसूचना को पढ़ना लाभकारी होगा और उसमें दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 11 मार्च, 2019 से 01 अप्रैल, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन करें।

चयन प्रक्रिया क्या रहेगी:-

इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।


एक रिक्वेस्ट है अपने सुझाव कमेंट के रूप में लिखिये हमें इंतजार है आपके उत्तर का 

आप सरकारी जॉब के लिए हमारी वेबसाइट पे भी विजिट कर सकतें हैं पसंद आये तो शेयर करना न भूलें 




जल्दी मिलेंगे एक नयी जानकारी के साथ 


Tuesday, March 5, 2019

जैसा की आप बहुत टाइम से इंतजार मैं थे के रिजल्ट आ जाये रिजल्ट आ जाये और पता चले की मेरी मेहनत का क्या फल मिला | तो मैं आपको बता दूँ सब्र का फल हमेशा मीठा ही होता है |

कल देर शाम रेलवे आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट आउट हुआ है पर बहुत सरे यूजर एक साथ आ जाने से शाम को आप और मेरे जैसे कई सारे यूजर चेक नहीं कर पाए थे वजह सर्वर स्लो हो गया था जो की अभी ठीक है | आपने बहुत मेहनत से एग्जाम दिए है यह बात आपसे अधिक कौन जान सकता है | रिजल्ट के लिए आप कितना उतावले है यह सब जानते हैं

वैसे तो आजकल गूगल पे सब कुछ मिलता है बस ठीक से कीवर्ड डाल के सर्च करना आना चाहिए | वैसे फिर भी बता दूँ के कैसे आप इस रिजल्ट को चेक कर पाएंगे। आपको खुद कई तरीके पता होंगे इसमें कोई दो राय नहीं, सबसे शार्ट कट मैं बता रहा हूँ जिसमें एक क्लिक और आपका लॉगिन डाल के आप आपका या किसी दोस्त मित्र सम्बन्धी का रिजल्ट देख सकतें हैं , तो आइये शुरू करते हैं

आपको इस लिंक ( रेलवे आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट ) पर क्लिक करना है.
पेज स्क्रॉल करके नीचे जाना है और डाउनलोड रिसल्ट के आगे क्लिक हीयर पे क्लिक करना है
अब आपको एक लॉग इन पेज देखने को मिलेगा।
इस पेज पर अपना लॉग इन डिटेल डाल कर सबमिट कर दें.
अब अगले पेज में आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।


तो ये था मेरा आसान तरीका जिससे आप अपना रिजल्ट चेक सकतें है अगर फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करके बता सकतें हैं हम ऑनलाइन ही हैं आपकी सहायता करने को

जैसे की कल रिजल्ट आया है ठीक वैसे ही आरआरबी ग्रुप डी कट ऑफ मार्क्स लिस्ट भी जल्दी आनेवाली है जिसका अपडेट हमारी वेबसाइट पे आपको मिल जायेगा बाकी साइट्स के अपेक्षा पहले | वैसे तो रेलवे भर्ती बोर्ड आपको ईमेल के जरिये भी सूचित कर देगा। ध्यान रखने की बात यह है की कट ऑफ स्कोर बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी के बेस पे कैंडिडेट्स को अगले राउंड के लिए सेलेक्ट या रिजेक्ट किया जाता है | 

आप हमारी वेबसाइट को याद रखना चाहें तो ठीक नहीं तोह इसको आप क्रोम ब्राउज़र में इसे बुकमार्क भी बना सकते हैं. इससे आपको यह फायदा होगा के आपको दुबारा इस वेबसाइट को खोलने में आसानी होगी। तो दोस्तों इस पोस्ट मैं अभी के लिए इतना ही हम जल्दी ही आपको आरआरबी ग्रुप डी के कट ऑफ मार्क्स लिस्ट के बारे में अगली पोस्ट में अपडेट देंगे।

आप सरकारी जॉब के लिए हमारी वेबसाइट पे भी विजिट कर सकतें हैं पसंद आये तो शेयर करना न भूलें