Sarkari Job Mart

Sarkari Job Mart is a Online Government Job Portal

Sarkari Job Mart ( Hindi Blog Post )

Friday, May 24, 2019

जॉब इंटरव्यू देना है तो रखना इन बातों का ख़ास ख्याल

आजकल हर कोई आत्मनिर्भर बनना चाहता है और इसलिए कोई न कोई काम करके अपनी जीविका चलता है | ज्यादातर लोग नौकरी के सहारे ही अपना व अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं | तो लीजिये इसी नौकरी को पाने के लिए जो इंटरव्यू दिया जाता है उसके लिए बताने जा रहा हूँ कुछ ख़ास बातें जो शायद आपको पता तो थी , पर आपने इतना ध्यान नहीं दिया इन बातों पर |
ऐसा कहना के नौकरी सिर्फ और सिर्फ आपके डॉक्यूमेंट को देख के दे दी जाती है गलत होगा | यह सब बातें भी बहुत मायने रखती हैं ,जानिये क्या हैं वो बातें…..?

सबसे पहले आप आप अपने लिए ऐसी नौकरी का चुनाव करे जिसे आप कर सकें जिसके बारे मैं आप जानते हो , आपका इंट्रेस्ट हो उस काम में , तो उसको पाने का मन बना लें ताकि ज्वाइन करने के बाद उस नौकरी मैं आने वाली परेशानी का सामना न कर पाने की वजह से आपको जॉब छोड़ना न पड़े | तो यह तो हुई पहली बात के नौकरी का चुनाव।

दूसरा के आप का प्रवेश , के कैसे आप उस जगह प्रवेश करते हैं जहाँ आपका इंटरव्यू है | आप अपने कंधों को पीछे की तरफ रक्खें और अपने सिर को ऊंचा रखें आत्मविश्वास के साथ चलें। आपका चलना भी बहुत नोटिस किया जाता है , आप यह कतई न सोचें की आपको कोई देख नहीं रहा आपके प्रवेश करने से लेकर वापस जाने तक आपको नोटिस किया जाता है | अपनी चाल को ध्यान मैं रखें |
अमूमन देखा गया है की इंटरव्यू के वक़्त आपको पसीना ज्यादा आता है और प्यास भी ज्यादा लगती है, पसीने वाली हथेलियों को ठीक करने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें जब आपको लगे के आपका नंबर आने वाला है और आपके पास कुछ मिनट हैं | इस दौरान आप वॉशरूम का इस्तेमाल करें और गहरी सांस लें और अपने पसीने वाले हाथों को ठंडे पानी से धोये | बल्कि पानी की धार के नीचे रखें की वोह पानी से ठंडे  हो जाये | समझे आप...? आप की हथेलियां पसीने भरी न हो

जो भी आपका इंटरव्यू लेने बैठा है उसको बड़े आदर और ख़ुशी के साथ मिलें  उनसे हाथ मिलाये , क्योंकि एक फर्म हैंडशेक एक लंबे समय तक चलने वाली छाप बनाता है  इसलिए ठीक तरीके से हाथ मिलाये ज्यादा ताकत से या ढीलेपन से हाथ मिलाना आपके लिए एक अजीब स्थिति पैदा कर सकता है।

जब आप बैठ जाये तो सीधे अपने साक्षात्कारकर्ता को देखें कोशिश करें के नजरें मिलाये आंखों में आखें मिला के बात करना है। हालांकि, लगातार साक्षात्कारकर्ता को घूरना भी नुकसानदायक हो सकता है तो तालमेल बना रहे इस बात का ख्याल आपको रखना होगा|

इंटरव्यू के दौरान कोई भी ऐसी हरकत न करे जो यह दिखाए के आप घबराये हुए हो , किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जो आपकी घबराहट को प्रदर्शित कर सकती है | ऐसा करने से सामने वाले को लगेगा के आप कम्फर्ट फील नहीं कर रहे हो, घबराये हुए हो, इसलिए वो जल्दी से इंटरव्यू ख़तम कर देगा और साथ साथ आपको रिजेक्ट भी कर सकता है | जितना भी वक़्त लगे आराम से रहें उपयुक्त होने पर मुस्कुराएं भी मुस्कुराना बहुत अच्छा होता है।

इंटरव्यू के दौरान बोलते समय नीरस मत बने रहो, यदि आप नीरस स्वर में बात करेंगे तो आप अपने मुंह से निकलने वाली अच्छी बात भी बोरिंग लगेगी जो आपको सुन रहा है। सुनिश्चित करें कि आपके पास अपने विचारों को ठीक से बताने के लिए विविध स्वर हैं। अपने शब्दों में अतिरिक्त अर्थ जोड़ने के लिए आप हाथ के इशारों का प्रयोग भी कर सकते हैं | हाथ के इशारों का उपयोग एक पाजिटिविटी / सकारात्मकता व्यक्त करता है और इंटरव्यू लेने वाले साक्षात्कार में आपकी रुचि को दर्शाता है

इंटरव्यू खत्म होने के बाद खड़े होकर आपके सामने बैठे उस इंटरव्यू लेने वाले से हाथ मिलाएं। उनको एहसास दिलाये के उनसे मिलको आपको बहुत अच्छा लगा और आपका इंटरव्यू वाकई बहुत अच्छा रहा ऐसा करना एक अच्छा साईन होता है|

जब आप इंटरव्यू ख़तम करके रूम या केबिन से बाहर निकलते हैं, तो वहां के वर्कप्लेस पर नजर मारना मत भूलना मतलब रूम से निकल कर आप वहां उस ऑफिस को उसके वर्कप्लेस को अच्छे से निहारे , ऐसा करना दर्शायेगा के आपको इस ऑफिस इस प्रोफाइल मैं दिलचस्पी है अगर कोई बताने मैं इच्छुक हो तो आप पूछ भी सकते हैं | एक अच्छी बॉडी लैंग्वेज जॉब इंटरव्यू क्रैक करने के लिए बहुत अनुकूल होती है। सको हम अक्सर नजरअंदाज कर जातें हैं , इंटरव्यू को ऐसा हऊआ समझते है जिससे जीतना बहुत मुश्किल हो जैसे |

उम्मीद है , अगर आपने सब ठीक से पढ़ा है तो कुछ हद तक ख्याल रखने पर आपको सफलता जरूर मिलेगी |  हमारी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाये

आप सरकारी जॉब के लिए हमारी वेबसाइट पे भी विजिट कर सकतें हैं पसंद आये तो शेयर करना न भूलें












1 comment:

  1. Government Naukri

    Its a great opportunity for all the jobs seekers to apply for this vacancy

    ReplyDelete