Sarkari Job Mart

Sarkari Job Mart is a Online Government Job Portal

Sarkari Job Mart ( Hindi Blog Post )

Friday, April 26, 2019

कैसे देखना है कहाँ देखना है जानिए इस पोस्ट के जरिये, पूरा पढ़िए ताकि आसानी से समझ सकें बाकी आपकी मर्जी |



अभी अभी ताजा अपडेट्स के अनुसार यूपी 10 वीं 12 वीं के नतीजे अब से बस थोड़ी ही देर में जारी होंगे। रेगुलर, प्राइवेट 10th 12th सारे मिलाकर लगभग 58 लाख छात्र परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2019 को कैसे चेक करें |
यूपी
 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकतें हैं पर अत्यधिक यूजर्स के चलते साइट बहुत स्लो हो जाती है इसलिए आप यहाँ क्लिक करें और इससाइट पर जाएं आगे आपको उस साइट पे रिजल्ट मिल जायेगा , लिंक
दोपहर बाद एक्टिव होगा |

एक्टिवटे
 होने के बाद लिंक क्लिक करके होमपेज पर प्रदर्शित ’परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें |
जब
 एक नया पृष्ठ खुलता हैतो नाम और पंजीकरण संख्या जैसी अपनी साख के साथ लॉगिन करें।
आपका
 यूपी बोर्ड 12 वीं परिणाम 2019 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
इसे
 आप डाउनलोड भी कर सकतें हैं और प्रिंट भी निकल आएगा |


इस बार ख़ास बात यह भी है के छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड से जैसे हे अपडेट मिलेगा अगले पोस्ट के जरिये यहसूचना दे दी जाएगी | इस सिलसिले में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे शुरू होने वाली है।
मोबाइल से अपना यूपी बोर्ड इंटर परिणाम 2019 प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी प्रकिरिया करें -
आपको एक एसएमएस करना होगा जो की चार्जेबल होगा |


एसएमएस - UP12ROLLNUMBER - इसे 56263 पर भेजें |
हमारी पूरी टीम आपके बहुत अच्छे रिजल्ट की कामना करती है |
हमारी तरफ से एडवांस मैं शुभकामनाये |


आप सरकारी जॉब के लिए हमारी वेबसाइट पे भी विजिट कर सकतें हैं पसंद आये तो शेयर करना न भूलें

Wednesday, April 24, 2019

क्या आप  कंप्यूटर / पी सी इस्तेमाल करतें हैं और उसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो-7 है......?

अगर करतें हैं तो यह जानकारी आपके काम की है प्लीज अंत तक पड़ना और कमेंट मैं बताना के आपको पहले से इसका पता था या मेरी पोस्ट पढ़कर पता चला |
आजकल के दौर मैं हर चीज को समय के हिसाब से अपग्रेड होना ही पड़ता है चाहे वोह कुछ भी हो , जैसे की रोज़ मर्रा की काम मैं आने वाली चीजें , ख़ास तौर से एलेक्ट्रोनिक उपकरणों मैं यह बहुत महत्वपूर्ण बात है के उनको जल्दी जल्दी अपग्रेड होना ही पड़ता है |






मुद्दे की बात पर आतें हैं काफी लम्बे समय से सुनने मैं आ रहा था के विंडो-7 बंद हो जायेगा लेकिन कोई ऑफिसियल घोषणा के न होने की वजह से सभी कनफ्यूजन मैं थे | लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इस बात की घोषणा कर दी गयी है के आज हम सब जो विंडो-7 का इस्तेमाल कर रहें है बस कुछ महीनो तक ही कर पाएंगे | 14th जनवरी 2020 को यह बंद हो जायेगा |



आपको बता दें के यह विंडो-7 आज से करीब १० साल पहले लॉन्च किया गया था इसे 22 अक्टूबर, 2009 को जारी किया गया था। जो की अपने १० साल हमको दे के अब से कुछ महीनो बाद यानी के अगले साल 14th जनवरी 2020 के बाद यूज़ मैं नहीं रहेगा | इसके बाद हम विंडो-7 अपडेट से तकनीकी सहायता और सॉफ्टवेयर अपडेट जो आपके पीसी को बचाने में मदद करते हैं उपलब्ध नहीं होंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने सीधे तौर पे बताया है के आप अभी से विंडो १० को इस्तेमाल करने की आदत डाल लें क्योकी ७ तो रहेगा नहीं तब भी तो आपको १० पे हे जाना होगा क्यों न आप आज से ही उसके यूज टू हो जाओ



बंद हो जायेगा से मतलब है कोई भी अपने इस मौजूदा विंडो-7 को बिना विंडो-10  मैं अपग्रेड किये बिना कम्प्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा | 14 जनवरी, 2020 के बाद, यदि आपके कम्प्यूटर पे विंडो-7 चल रहा है, तो वो कब क्रैश हो जायेगा इसका कोई भरोसा नहीं इसलिए,जरूरी है कि आप आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडोज-10 में इसे अपग्रेड करें, जो आपके डेटा को सुरक्षित रखने व आपके कम्प्यूटर को अपडेट रहने मैं मदद करता है | ऐसा नहीं के आपका कम्प्यूटर चलेगा नहीं इस दी गयी डेट के बाद , चलेगा तो जरूर मगर आपके रिस्क पे , किसी भी डेटा क्षति या कम्प्यूटर खराबी का कुछ भरोसा नहीं रहेगा | 



विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड वर्जन ऑफर आज से 3 साल पहले ही 29 जुलाई 2016 को समाप्त हो गया था । 

अब विंडोज 10 प्राप्त करने के लिए आपको एक नया कंप्यूटर खरीदने की आवश्यकता होगी अगर वो 8-10 साल पुराना है तो..... ,अगर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो-7 है मगर कम्प्यूटर नया है और विंडो-10 के मुताबिक है , तो अपने मौजूदा डिवाइस / पीसी को अपग्रेड सकतें हैं |

माइक्रौसौफ़्ट ने नोटिफिकेशन के जरिये से सभी विंडो-7 के उपयोगकर्ताओं को विंडोज-10 पर स्विच करने के लिए सूचित करना शुरू कर दिया है |


आप सरकारी जॉब के लिए हमारी वेबसाइट पे भी विजिट कर सकतें हैं पसंद आये तो शेयर करना न भूलें