Sarkari Job Mart

Sarkari Job Mart is a Online Government Job Portal

Sarkari Job Mart ( Hindi Blog Post )

Wednesday, February 20, 2019

सरकारी नौकरियाँ थोक के भाव


आजकल के युग मे कोई अगर कहे के कोई नौकरी नहीं मिल रही तो ये सरासर गलत होगा, आप कितना भी पड़े लिखे हो कितना भी अनुभव हो , या न हो, कोई न कोई जॉब आपके लिए मिल ही  जाती है मैं यहाँ सिर्फ प्राइवेट जॉब की ही बात नहीं कर रहा हूँ आजकल तो सरकारी जॉब के भी बहुत सारे ऑप्शन आपके पास है, तो क्यों न देखा जाये के आपकी योग्यता के अनुसार कौन-कौन सी सरकारी जॉब उपलब्ध हैं |

10th पास के लिए

यदि आप केवल 10th पास हो और उम्र 18 से 28 के बीच है तो आपके पास मौका है नेहरू युवा केंद्र दिल्ली मैं बतौर वॉलेंटेएर काम करने का, लगभग 1200 पदों की नियुक्ति होनी है आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है. इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मार्च 2019 है। अधिक जानकारी के लिए आप सरकारी जॉब मार्ट www.sarkarijobmart.com नामक वेबसाइट पे जा के सारी जानकारियां डिटेल मे देख सकतें हैं साथ साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकतें हैं

इसके अलावा और भी बहुत सी सरकारी जॉब्स निकली हैं डालतें हैं एक नज़र वो कौन सी जॉब्स हैं और कहाँ से अधिक जानकारी मिल पायेगी और कैसे आवेदन करना होगा


12th पास के लिए

जैसे की अगर आप 12 वी पास हैं तो मौका है के उत्तर प्रदेश के यू. पी पुलिस मे निकली 5419 पोस्ट जिसमें विब्भिन पद जैसे की जेल वॉर्डन, फायरमैन व् घुड़सवार पदों पे नियुक्तियां होनी है उम्र सीमा पुरुषों के लिए 18 से 22 वर्ष दी गयी है वहीं महिलाओं के लिए 18 से 25 वर्ष रक्खी गयी है अधिक जानकारी के लिए आप सरकारी जॉब मार्ट www.sarkarijobmart.com नामक वेबसाइट पे जा के सारी जानकारियां डिटेल मे देख सकतें हैं साथ साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकतें हैं

बी.ए ( बैचलर डिग्री या ग्रेजुएशन ) के लिए


इस योग्यता के लिए सच मैं सरकारी नौकरियाँ सरकारी जॉब थोक के भाव मैं मिल जाएँगी जैसे की कुछ निचे बता रहा हूँ आपकी सुविधा के लिए लिंक www.sarkarijobmart.com पर क्लिक करके डायरेक्ट साइट पे जा के अपने मतलब की सरकारी जॉब तलाश कर सकतें हैं वैसे फिर कहूंगा अधिक जानकारी के लिए आपको सरकारी जॉब नामक वेबसाइट पे जा के सारी जानकारियां डिटेल मे देख सकतें हैं साथ साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकतें हैं |

यू पी एस एस एस सी द्वारा => चकबंदी अधिकारी  लगभग 672 पोस्ट
यू
पी ऐस सी द्वारा => सिविल सर्विस आई ऐ ऐस ,आई ऍफ़ ऐस मैं निकली 986 पोस्ट





No comments:

Post a Comment